New Maruti Eeco : मारुति की सबसे सस्ती 7-सीटर कार अब नए लुक और अंदाज में इसके आगे सारी गाड़िया लगेगी फीकी, जानिए कीमत और माइलेज डीटेल्स

New Maruti Eeco : मारुति की सबसे सस्ती 7-सीटर कार अब नए लुक और अंदाज में इसके आगे सारी गाड़िया लगेगी फीकी, जानिए कीमत और माइलेज डीटेल्स। Maruti Suzuki Eeco भारतीय बाजार में सबसे सस्ती 7 सीटर कारों में से एक है।

New Maruti Eeco

Table of Contents

New Maruti Eeco

आमतौर पर लोगों की धारणा होती है कि 7-सीटर कारें महंगी होती हैं, लेकिन बाजार में कुछ मॉडल ऐसे भी हैं जो बेहद ही किफायती हैं। इस मामले में मारुति सुजुकी Eeco सबसे आगे है, ये देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है। दिलचस्प बात ये है कि कंपनी इस कार की मार्केटिंग इत्यादि को लेकर कोई ज्यादा मेहनत भी नहीं करती है और बावजूद इसके ये कार कई वर्षों से अपने सेग्मेंट में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

मारुति की सबसे सस्ती 7-सीटर कार अब नए लुक और अंदाज में इसके आगे सारी गाड़िया लगेगी फीकी, जानिए कीमत और माइलेज डीटेल्स

New Maruti

इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसका इस्तेमाल Passenger & Commercial दोनों उद्देश्यों के लिए किया जाता है। from metros to small towns तक इसकी भारी मांग है। आज हम सभी वेरिएंट की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। जानिए कीमत और माइलेज डीटेल्स।

New Eeco Car

Dimension

Dimension : इसकी Length 3675mm, Width 1475mm and Height 1825mm है। इसका wheel base 2350mm का है।

weight and fuel capacity

New Maruti Eeco में 40 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक मिलेगा। वजन की बात करें तो इसका कर्ब वेट 1050 किलो है। जबकि इसका सकल वजन 1510 किलो है।

 : मारुति की सबसे सस्ती 7-सीटर कार अब नए लुक और अंदाज में इसके आगे सारी गाड़िया लगेगी फीकी, जानिए कीमत और माइलेज डीटेल्स

 Eeco

New Maruti Eeco Prices : Maruti Eeco Models New Delhi Ex-showroom Prices

5 Seater Standard (O) 4,63,200
7-Seater Standard (O) 4,92,200
5 Seater AC (O) 4,99,200
5-Seater AC CNG (O) 5,94,200

 Maruti Eeco

Mileage

इसका पेट्रोल मॉडल 16.11 kmpl का Mileage कितना देता है। जबकि इसके CNG Model से आपको 20.88 किमी प्रति किलो का माइलेज मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top