Jodhpur Railway Station Ticket Booking Agent Recruitment 2023 जोधपुर रेल मंडल स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी: जोधपुर रेलवे स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। रेलवे में 10 वीं पास बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने की पहल के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे में यह भर्ती निकाली है। जोधपुर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंटों की अस्थाई नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की है। जोधपुर रेल मंडल के 31 स्टेशनों पर यह नियुक्तियां इसी महीने होगी। जोधपुर रेलवे स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट भर्ती 2023 के लिए निर्धारित आवेदन पत्र 25 मई की दोपहर 3:00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।

Latest News
दसवीं पास बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की रेलवे द्वारा पहल की गई है। जोधपुर रेल मंडल के 31 स्टेशनों पर इसी महीने अस्थाई नियुक्तियां दी जाएंगी। दसवीं पास युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने की रेलवे की पहल के अंतर्गत जोधपुर मंडल के 31 चयनित रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंटों को लगाया जाएगा। इसकी प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
चयनित एजेंटों को रेलवे स्टेशनों पर कमीशन बेस पर अनारक्षित टिकट काटने का अधिकार दिया जाएगा। इससे उन्हें रोजगार मिलेगा और यात्रियों को भीड़भाड़ से निजात मिलेगी एवं उन्हें टिकट की सहूलियत मिल जाएगी। यात्रियों को टिकट लेने के लिए भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह बेरोजगार युवाओं और यात्रियों दोनों के लिए फायदेमंद होगा। अनारक्षित टिकट काटने के लिए चयनित स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट का कार्यकाल 3 वर्षों का होगा। इस दौरान उन्हें प्रति यात्री काटे गए टिकटों के अनुसार कमीशन राशि मिलेगी।
जोधपुर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंटों का कार्य संतोषजनक नहीं होने पर उन्हें शर्तों के अनुसार समय से पहले भी हटाया जा सकता है। जोधपुर रेलवे स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट का कार्यकाल 3 वर्षों तक रहेगा। यदि एजेंट संतोषजनक कार्य करता है तो 3 वर्षों तक उसे रखा जाएगा।
टिकट बुकिंग एजेंट की नियुक्ति से स्टेशनों पर कार्यरत स्टेशन मास्टरों पर टिकट बिक्री का भार काफी कम हो जाएगा। इसके अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन में उन्हें आसानी होगी। अभी इनको अधिकांश स्टेशनों पर दोनों काम संभालने पडते हैं।
इन रेलवे स्टेशनों पर एजेंट होंगे तैनात
जोधपुर मंडल के इन 31 चयनित रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंटों की नियुक्ति की जाएगी।
बलवाड़ा, भीमपुरा, बिशनगढ़, बनाड़, बेसरोली, धुंधाड़ा, गुढा, जालसू, जेनाल, खाटू, मारवाड़ कोरी, किरोदा, खेड़ी सालवा, खारिया खंगार, लेदरमेर, मंडोर, मारवाड़ मूंडवा, नया खारड़िया, राखी, सालावास, तिंवरी, तालछापर, पलाना, सूरपुरा, गच्छीपुरा, जागनाथजी, खेडुली, मारवाड़ लोहावट, देशनोक, पोकरण और मारवाड़ मथानिया रेलवे स्टेशन।
स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट भर्ती 2023 के लिए आवेदन और निविदा खोलने की तारीख
स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट पदों के लिए निर्धारित आवेदन पत्र 25 मई 2023 की दोपहर 3:00 बजे तक स्वीकार किए जाने के बाद उसी दिन किसका चयन किया गया है इसकी जानकारी दी जाएगी। आवेदन फॉर्म एवं अन्य जानकारी के लिए जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के वाणिज्य विभाग में कार्यालय समय में संपर्क अथवा nwr.indianrailways.gov.in पर लॉगिन किया जा सकता है।
Official Website : nwr.indianrailways.gov.in