First Quarreled With Wife, पत्नी के प्राईवेट पार्ट में चाकू गोदा:पहले पत्नी के साथ किया झगड़ा, गुस्से में आकर मार दिया चाकू

First Quarreled With Wife शहर के भदवासिया क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को उसके पति ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। चाकू का वार उसके प्राईवेट पार्ट पर लगने से वह बुरी तरह जख्मी हो गई। महिला को अब अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पति घटना के बाद से ही फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

महामंदिर पुलिस ने बताया कि एक महिला की तरफ से पर्चा बयान पर हत्या प्रयास में मामला दर्ज किया गया। इसमें बताया कि सुबह उसके पति भींयाराम से झगड़ा होने पर उसने चाकू से वार कर दिया। जिसके वार से उसके प्राईवेट पार्ट में चाकू लगने से वह जख्मी हो गई। महामंदिर पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया, जिसकी अब तलाश की जा रही है। First Quarreled With Wife

पूरी खबर विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक कीजिए- Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top