बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि शाहरुख खान के पास ऐसा क्या है, जिसे वो पाना चाहते हैं। तो इसके जवाब में उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि शाहरुख के घर मन्नत को खरीदने का ऑफर शाहरुख से पहले उन्हें मिला था। लेकिन उनके पिता सलीम खान ने उन्हें इसे खरीदने से मना कर दिया और इस वजह से उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था।

सलमान खरीदने वाले थे शाहरुख के घर को
सलमान ने बताया, ‘शाहरुख खान का घर मन्नत खरीदने का ऑफर सबसे पहले मुझे मिला था। उस समय मैंने अपना करियर की शुरुआत ही की थी। फिर जब मैंने ये बात अपने पिता सलीम खान को बताई तो उन्होंने मुझसे कहा कि तुम इतने बड़े घर का क्या करोगे? अब मैं शाहरुख खान से पूछना चाहता हूं कि आप इतने बड़े घर में करता क्या करते हो?’
शाहरुख के घर की कीमत लगभग 200 करोड़ रुपए है
रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान के घर की लगभग 200 करोड़ रुपए है। उनके घर का एरिया 27,000 स्क्वायर फीट से भी ज्यादा है। मन्नत में 6 फ्लोर हैं और इसके हर फ्लोर पर 5 बेडरूम हैं। घर में प्राइवेट मूवी थिएटर से लेकर जिम स्वीमिंग पूल और शाहरुख का ऑफिस भी है। वो इस घर में अपनी पत्नी गौरी, बेटी सुहाना, बड़े बेटे आर्यन और छोटे बेटे अबराम के साथ रहते हैं।